Weather update: राजस्थान में होली पर हो सकती हैं बारिश, पश्चिमी विक्षोभ हो रहा एक्टिव, गर्मी दिखाने लगी रंगत

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान का मौसम में लगातार बदल रहा है। मार्च का महीना चल रहा हैं और आज तारीख 10 हो चुकी है। इसके साथ ही मौसम भी अपनी रंगत दिखा रहा है। अब रात में पंख चलने लगे हैं तो दिन की धूप के कारण लोगों को पसीने आ रहे है। वहीं मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 13 मार्च को एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा हैं और उसके कारण ही बारिश हो सकती है। बता दें कि तीन दिन तक कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो आने वाले 3-4 दिन मौसम शुष्क रहने वाला हैं इसके बाद 13 मार्च से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में एक्टिव होने वाला है, जिससे 15 मार्च तक प्रदेश में बादल छाए रह सकते हैं। वहीं उत्तर-पश्चिम राजस्थान में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से  13 और 14 मार्च को बीकानेर में हल्की बारिश होने के आसार हैं, वहीं, 15 मार्च को बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

तापमान में हो रहा बदलाव
मौसम विभाग की माने तो बीते  24 घंटे में राज्य में सबसे ज्यादा पारा बाड़मेर में 38.4 डिग्री रहा। इसके साथ ही अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, आबूरोड, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर, नागौर, डूंगरपुर, बारां, जालोर, पाली, सिरोही,भीलवाड़ा सहित कई जिलों में पारा 30 डिग्री के ऊपर रहा।

pc- bhaskar