Weather update: राजस्थान में अगले सप्ताह होगी बारिश, पांच संभागों में बरसेंगे बादल, फिर से बढ़ेगी सर्दी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में फिलहाल सर्दी से राहत मिलने वाली नहीं है। वैसे इस बार कड़ाके की सर्दी प्रदेश में पड़ी नहीं हैं और समय से पहले ही गर्मी का अहसास होने लगा है। दिन में धूप में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं जनवरी महीना आज पूरा हो रहा है लेकिन फरवरी का पहला सप्ताह ही प्रदेश के लोगों के लिए सर्द रहने वाला है। मौसम विभाग ने फरवरी के पहले सप्ताह में एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

बदलेगा प्रदेश का मौसम

विभाग की और से जारी रिपोर्ट की माने तो 3 और 4 फरवरी को प्रदेश में के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। हालांकि विभाग ने अपनी रिपोर्ट में जिलों के नाम फिलहाल नहीं बताए हैं लेकिन पांच संभाग जयपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर और कोटा के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई है। 

सर्दी बरकरार रहने की संभावना
वहीं प्रदेश में दो दिन की बारिश के बाद एक बार फिर से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। जिसके बाद एक बार फिर से लोगांे को सर्दी सताएगी। साथ ही कई जिलों में कोहरा भी छा सकता है। ऐसे में सर्दी का सितम बरकरार रहने के पूरे आसार हैं। हो सकता है दिन के समय धूप खिलने से मामूली राहत मिल जाए लेकिन रात्रि के समय सर्दी का असर कायम रहने की संभावना है। वहीं दिन के समय गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है लेकिन रात्रि के समय सर्दी पड़ रही है। जैसलमेर और बीकानेर को छोड़कर प्रदेश के सभी शहरों का अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा है। दूसरी तरफ करौली में न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया। वहां रात्रि का तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

pc- sudarshannews.in