Weather Update: राजस्थान में आज फिर से आंधी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में देखने को मिल सकता हैं आकाशीय बिजली का प्रकोप

इंटरनेट डेसक। राजस्थान में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली हैं और इसका कारण हैं पश्चिमी विक्षोभ। जी हां प्रदेश में कुछ दिनों से गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा था और इसी के कारण तापमान भी प्रदेश में 46 डिग्री के आस पास पहुंच चुका था और आसामान से आग बरस रही थी। साथ ही लू ने तो लोगों को का घरों से निकलना ही बंद करवा दिया था। लेकिन दो दिन पूर्व सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ ने गर्मी से लोगों को राहत दिलाई है। 

नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते राजस्थान के मौसम में तगड़ा बदलाव हुआ है। शनिवार और रविववार राम को प्रदेश के कई जिलों में आंधी बारिश देखने को मिली है। वहीं 13 मई को राजस्थान के कई हिस्सों में मेघगर्जन, वज्रपात और झोंकेदार हवाओं की स्थिति देखने को मिल सकती है। मौसम केंद्र जयपुर ने राजस्थान के बारां, भरतपुर समेत आसपास के हिस्सों में तेज धूल भरी आंधी का अलर्ट जारी किया है। साथ ही कुछ जगहों पर बारिश की संभावना भी जताई है।

मौसम विभाग की तरफ से आज भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, उदयपुर, बाड़मेर, चूरू, जालोर,प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, बारां, झुंझुनू, करौली, कोटा,  सीकर, सिरोही, पाली, जोधपुर, नागौर और टोंक में बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने इस दौरान यहां तेज अंधड़ चलने की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग की माने तो दो दिन तक तापमान सामान्य रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

pc- moneycontrol.com