Weather Update: राजस्थान में आज से फिर बदला मौसम, कई जिलों में आंधी के साथ हो रही बूंदाबांदी, धूप से मिली राहत

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में तेज गर्मी का दौर चल रहा हैं और आसामान से आग बरस रही है। हालात यह हैं कि तापमान कई शहरों में 46 डिग्री के पार हो चुका हैं और ऐसे में लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। इस गर्मी के कारण ही दिन में सड़के सूनी नजर आती हैं, शाम होने के बाद ही लोग सड़कों पर दिखाई देते है। ऐसे में गर्मी में कूलर पंखे और एसी भी जवाब दे चुके है। लेकिन अब लोगों को एक दो दिन के लिए राहत मिल सकती है।

जी हां राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया हैं और इसके एक्टिव होने के साथ ही मौसम भी परिवर्तन हो चुका है। देर रात राजधानी जयपुर में भी आंधी के साथ में बूंदाबांदी का दौर देखने को मिला है। वहीं आज सुबह से ही आसमान में बादल छाएं हुए है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में आंधी बारिश की गतिविधियां 11 से 13 मई तक जारी रहेगी।

वहीं मौसम विभाग की माने तो इस दौरान 40 से 50 किमी प्रतिघंटा के हिसाब से आंधी चलेगी। तापमान दो से तीन डिग्री गिरेगा और लोगों को हीटवेव से राहत मिलेगी। फिलहाल मौसम विभाग की माने तो पाकिस्तान के सिंध सूबे से आ रही गर्म हवा की लपटों से राजस्थान भी झुलस रहा है। गुरुवार को सिंध के कई शहरों में तापमान 45 से 48 डिग्री के मध्य दर्ज किया गया है। वहीं राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर के रास्ते लगातार प्रवेश कर रही है इन गर्म हवाओं से ही प्रदेश में पारा कई जिलों में 46 डिग्री को पार कर चुका है।

pc- bhaskar