Weather Update: राजस्थान में बदला मौसम, अब पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, दिसंबर की शुरूआत में ही शीतलहर का अलर्ट
- byShiv
- 29 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में 27 और 28 नवंबर को कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिली थी, लेकिन आज फिर से मौसम साफ हो गया है। हालांकि आज ठंड में थोड़ा सी बढ़ोतरी महसूस हो रही है। राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह कई इलाकों में फुहारें पड़ीं, सर्द हवाएं चलीं और घना कोहरा भी छाया रहा, वहीं सीकर, ब्यावर और पाली में भी रुक-रुककर बारिश होती रही, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सुबह के समय सीकर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के करीब पहुंच गया है।
पारे में हो रही गिरावट
माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज हुआ हैं जबकि फतेहपुर में 7.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। माउंट आबू में लगातार बादल छाए रहने से तापमान में 3 डिग्री की उछाल आई है। पिछले 5 दिनों से दिन का तापमान 15 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दो दिन बाद, दिसंबर की शुरुआत में कोल्ड वेव की स्थिति बन सकती है, जिससे प्रदेश में कड़ाके की ठंड लौट आएगी।
ठंड का यलो अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर की माने तो आज और कल राज्य के दक्षिणी व पूर्वी हिस्सों में कई स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है, कोहरे को लेकर छह जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दिसंबर की शुरुआत में प्रदेश में ठंड बढ़ने की आशंका है। उत्तरी हवाओं के सक्रिय होने से न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही शेखावाटी सहित बीकानेर, जोधपुर और जयपुर संभाग के कई इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है।
pc- tv9





