Weather update: राजस्थान में फिर से बदल सकता हैं मौसम, इन जिलों में हो सकती हैं बारिश, बढ़ रहा तापमान भी
- byShiv
- 03 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर थम चुका है, मानसून लगभग विदा हो चुका है और कुछ एक जगहों पर अभी भी बारिश का दौर जारी है। ऐसे में तापमान भी बढ़ता जा रहा हें और लोगों को गर्मी भी सता रही है। लेकिन इस बीच एक खबर अच्छी हैं और वो ये कि मौसम विभाग का कहना हैं कि बंगाल की खाड़ी में हलचल के कारण मानसून फिर से सक्रिय हो गया है, जिससे देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना है। राजस्थान भी इसकी चपेट में है, जहां कुछ हिस्सों में बारिश को लेकर आशंका जताई गई है।
इन जिलों में फिर बरस सकते हैं बादल
मौसम विभाग की माने तो पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर और जयपुर में हल्की हो सकती है। हालांकि, 3 अक्टूबर से ज्यादातर हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। इसके बाद, पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन, 5 और 6 अक्टूबर को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर के कुछ इलाकों में फिर से हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मौसम विभाग के अनुसार, गुरूवार से राजस्थान में मौसम शुष्क होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। बता दें कि इस साल बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़े है। राजस्थान में भी बादल जमकर बरसे है।
pc- m.up.punjabkesari.in