Weather Update: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, 11 अप्रेल को नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, बारिश के आसार
- byEditor
- 08 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लगातार मौसम बदल रहा हैं, गर्मी के बीच बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है। पिछले सप्ताह लगातार प्रदेश में अलग अलग जगहों पर बारिश आंधी और ओलावृष्टि देखने को मिली थी और इसी के कारण लोगों गर्मी से थोड़ी राहत भी मिली थी। ऐसे में राजस्थान में 5-6 अप्रैल को प्रवेश हुआ पश्चिमी विक्षोभ विदा ले चुका है।
लेकिन मौसम केंद्र जयपुर ने एक और नए पश्चिमी विक्षोभ को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। पश्चिमी विक्षोभ के विदा होते ही प्रदेश में तापमान में बढ़त देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 11 अप्रैल को फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश करेगा, जिसको लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं पश्चिमी विक्षोभ के जाने के बाद प्रदेश में अधिकतम तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच पहुंच चुका है। वहीं न्यूनतम तापमान 14 से 24 डिग्री के मध्य दर्ज किया गया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है।
pc- moneycontrol.com