Weather update: आज फिर बदलेगा राजस्थान में मौसम का मिजाज, इन जिलों में हो सकती हैं हल्की बारिश, जाने मौसम का हालचाल

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में फिर से आज बदलाव देखने को मिल सकता है। कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है। ऐसे में आज भी प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। वैसे पिछले दो तीन दिनों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश ओलो का असर भी दिखाई दिया है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ रहा है। वहीं गंगानगर, हनुमानगढ़  और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट क्या कह रही
वहीं मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा। गंगानगर, हनुमानगढ़  और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आने वाले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 4 मार्च को गंगानगर, हनुमानगढ़ और आसपास के क्षेत्र में बादल गरज सकते हैं. वहीं हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। 

तापमान में हो रहा बदलाव
वहीं आने वाले 48 घंटों में तापमान में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है। 4 मार्च से उत्तरी हवाओं के असर से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं 5 मार्च को बीकानेर संभाग और शेखावाटी इलाकों में कहीं-कहीं तापमान 8-10 डिग्री और अधिकतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है।

pc- ndtv raj