Weather update: राजस्थान में आज से बदलेगा मौसम, तीन दिनों तक बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट, बढ़ेगी सर्दी
- byShiv
- 26 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आज से मौसम बदलने वाला है, एक नया पश्चिमी विक्षोभ आज से प्रदेश में सक्रिय होने जा रहा हैं और इसी के असर से प्रदेश के कई जिलों में आज से बारिश के साथ ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी जयपुर में सुबह से बादल छाए हुए है। वहीं प्रदेश में शीतलहर और कड़ाके की ठंड का दौर लगातार जारी है। गलन वाली सर्दी से लोग परेशान है।
कैसा रहा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को पूर्वी राजस्थान में कुछ एक जगहों पर बहुत हल्की वर्षा दर्ज की गयी। इसके अलावा राज्य में कहीं कहीं पर घना कोहरा भी देखने को मिला। राज्य में अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 24.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस चूरू, गंगानगर व पिलानी में दर्ज किया गया। बता दें कि इन जगहों पर लोगों को कड़ाके की सर्दी के साथ साथ गलन वाली सर्दी का भी सामना करना पड़ रहा है।
बारिश की संभावना
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो आज से राजस्थान में आगामी 2 दिनों में कहीं-कहीं पर घना कोहरा रहने की संभावना है, वहीं एक पश्चिमी विक्षोभ 26 और 27 दिसंबर को सक्रिय हो रहा हैं, जिसके कारण कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभागों व शेखावाटी क्षेत्र में बारिश हो सकती है। साथ ही साथ मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। इसके अलावा 28 दिसंबर से राज्य के कुछ भागों में घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। वैसे मौसम विभाग की माने जो जनवरी महीने में प्रदेश में सर्दी पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
pc- amar ujala