Weather update: राजस्थान में आज से बदलेगा मौसम, बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी, रात से चल रही ठंडी हवा
- byShiv
- 11 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आज से एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है। प्रदेश में आज से कई जिलों में मावठ वाली बारिश का दौर शुरू होने वाला है। साथ ही साथ कई जिलों में ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है। वैसे अभी भी सर्दी के तीखे तेवरों ने आमजन को खासा प्रभावित किया है। सुबह देर तक लोग कंबलों में दुबक कर बैठे रहते हैं। वहीं प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है।
तापमान में आई गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। इसके अलावा राज्य का निम्नतम न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री माउंट आबू का दर्ज किया गया। इसके साथ ही 3.3 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर में रहा। मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
कल भी बदलेगा मौसम
वहीं 11 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी होने की संभावना है। 12 जनवरी से पुनः मौसम शुष्क रहने तथा कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। विभाग ने आज अजमेर, अलवर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और गंगानगर में बारिश और कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी किया है।
pc- news24 hindi