Weather Update: राजस्थान में आज से फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में बारिश का अलर्ट

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मार्च से गर्मी की शुरूआत हो जाती हैं और इसके साथ ही लोगों को अप्रैल-मई आते आते इतनी गर्मी सताने लगती हैं कि लोग परेशान हो जाते है। लेकिन इस बार मामला कुछ अलग ही हैं। जी हां इस बार राजस्थान में लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण लोगों को गर्मी कम ही सता रही है। हालांकि प्रदेश के कई जिलों में तापमान लगातार बढ़ रहा हैं, लेकिन गर्मी की कमी अभी बनी हुई है।

ऐसे में मार्च से लेकर अब तक प्रदेश में ना जाने कितने विक्षोभ आ चुके हैं और अब आज से फिर से एक और नए विक्षोभ की शुरूआत होने जा रही है। राज्य के कुछ पश्चिमी हिस्सों में शुक्रवार से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इस दौरान बारिश होने से दिन और रात का तापमान कुछ जगह सामान्य तो कुछ जगह सामान्य से थोड़ा ज्यादा रह सकता है। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में 3-4 मई के दौरान मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने और पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 7-8 मई को कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है जताई है।

वहीं मौसम विभाग ने 10 से 16 मई के बीच पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से कम और पूर्वी राजस्थान में सामान्य बारिश होने का अनुमान जताया है। तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री ज्यादा रहेगा। मौसम विभाग जयपुर ने 3 मई को राजस्थान के कई जिलों में आंधी चलने के साथ कहीं-कहीं बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। झुंझुनूं, सीकर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर और नागौर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।

pc- aaj tak