Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में सर्दी की मावठ, आज भी बारिश के आसार, कल से कोहरे का दिखेगा असर
- byShiv
- 01 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। नववर्ष का स्वागत राजस्थान में बारिश के साथ हुआ है। बुधवार को प्रदेश के कुछ जिलों में बादल छाएं रहे, लेकिन रात होते होते कई जगहों पर हल्की बारिश हो गई। इस बारिश के असर से प्रदेश में अब सर्दी के तेवर और तीखें हो जाएंगे। जी हां आज बादलों की आवाजाही से सर्दी हल्की रहेगी, लेकिन कल से सर्दी तेज हो जाएगी। बुधवार को सीकर, अलवर और जयपुर समेत दस से ज्यादा जिलों में घना कोहरा छाया रहा। वही जैसलमेर, बीकानेर, फलौदी और गंगानगर, सीकर समेत कई इलाकों में आज यानी 1 जनवरी को भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में गिरा तापमान
मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को राज्य में कहीं-कहीं पर हल्का कोहरा दर्ज किया गया तथा पश्चिमी राजस्थान में एक दो स्थानों पर हल्की बूंदा-बांदी दर्ज की गई। तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चूरू में 26.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करोली में 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 10.6 डिग्री, भीलवाड़ा में 9.6 डिग्री, अलवर में 6.5 डिग्री, जयपुर में 11.4 डिग्री, पिलानी में 8.8 डिग्री, सीकर में 10.0 डिग्री, कोटा में 10.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 10.4 डिग्री, बाड़मेर में 14.6 डिग्री, जैसलमेर में 14.3 डिग्री, जोधपुर में 12.2 डिग्री , माउंट आबू में 8.4 डिग्री तापमान रहा।
अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, एक जनवरी यानी नए साल की पहली सुबह के साथ ही बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि दो जनवरी से फिर मौसम शुष्क रह सकता है। इसके साथ ही एक से तीन जनवरी तक राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में फिर से घना कोहरा छाए रहने का भी अनुमान है।जबकि, दो से चार जनवरी के बीच शेखावाटी क्षेत्र में शीतलहर की स्थिति बन सकती है।
pc- dailymotion.com





