West Bengal: राज्यपाल सीवी आनंद बोस को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल में भेजा मोबाइल नंबर, भाजपा ने सीएम पर साधा...
- byShiv
- 09 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। पश्चिम बंगाल में इसी वर्ष में विधनसभा चुनाव होने हैं और इन चुनावों के पहले इस राज्य में नए नए सियासी ड्रामे शुरू हो चुके है। अब प्रदेश के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को गुरुवार रात एक ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लोक भवन के सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ईमेल भेजने वाले ने राज्यपाल को बम से उड़ा देने की धमकी दी।

क्या कह रहे अधिकारी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अधिकारी ने बताया, ‘आरोपी ने ईमेल में अपना मोबाइल नंबर भी दिया है। हमने डीजीपी को सूचित कर दिया है और उनसे उस व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार करने को कहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है। इस मामले की सूचना केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी दे दी गई है। अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर काम कर रहे हैं।

मिली हुई हैं जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा
खबरों की माने तो बोस को जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है और अब उनकी सुरक्षा के लिए लगभग 60-70 केंद्रीय पुलिस कर्मी तैनात हैं। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने टीएमसी सरकार पर पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह ध्वस्त होने का आरोप लगाया। मालवीय ने कहा, ममता बनर्जी के शासन में आपका स्वागत है, जहां राज्यपाल भी सुरक्षित नहीं हैं।
pc-danik bhasakr,financialexpress.com,economictimes.indiatimes.com






