WhatsApp Tips: व्हाट्सऐप का ये नया फीचर आपका बचाएगा समय, बार बार नहीं लिखना पड़ेगा आपको मैसेज....
- byShiv sharma
- 19 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। व्हाट्सऐप देश दुनिया में हर कोई यूज कर रहा हैं और इसके बिना लोगों के कई काम अटक जाते है। ये ऐसी सोशल साइट हैं जिससे लोग वीडियो कॉल से लेकर, डॉक्यूमेंट भेजने और चेटिंग करने तक के काम करते है। ऐसे में कई प्रकार के फीचर भी पेश किए जाते हैं। एक नया फीचर व्हाट्सऐप पर आया है, जिसका यूजर्स को इंतजार था। अब इस शानदार फीचर को फाइनली वॉट्सऐप ने रोलआउट करना शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार कंपनी की ओर से इस फीचर को इस हफ्ते पेश किया जा सकता है। वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर को नया मैसेज ड्रॉफ्ट फीचर गूगल ओन्ड जीमेल की तरह ही बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार इस फीचर की मदद से अधूरे मैसेज ड्रॉफ्ट हो जाएंगे। इससे अब आपको जीमेल की तरह ही व्हाट्सएप पर भी बार-बार एक ही मैसेज को लिखने की जरूरत नहीं होगी। लोग पहले के लिखे मैसेज में सुधार करके उसे आगे भेज सकेंगे।
pc- inkhabar