क्या Virat Kohli आईसीसी टी20 विश्व कप में करेंगे ओपनिंग? इस कारण छिड़ी है बहस
- byShiv
- 30 May, 2024

खेल डेस्क। आईसीसी टी20 विश्व कप के नौवें संस्करण का आगाज दो जून से होने जा रहा है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबान में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम अमेरिका पहुंंच चुकी है। टीम इंडिया को विश्व कप से पहले बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है। वहीं टीम इंडिया को विश्व कप में अपना पहला मैच पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है।

इस विश्व कप में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी जलवा देखने को मिलेगा। इस विश्व कप में विराट कोहली भारतीय टीम की ओर से नए रोल में नजर सकते हैं। विराट कोहली को क्रिकेट के इस महाकुंभ के मैचों में बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने का मौका सकता है।

इंडियन प्रीमियर लीग में बतौर ओपनर किए गए शानदार प्रदर्शन के बाद विराट कोहली की बैटिंग पोजिशन को लेकर बहस शुरू हो गई। कई दिग्गजों का मानना है कि विराट कोहली को विश्व कप में ओपनिंग करनी चाहिए क्योंकि इससे टीम की बल्लेबाज को गहराई मिलेगी और टीम के पास ज्यादा फिनिशर खिलाने का मौका होगा।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने कही ये बात
आरसीबी में लंबे समय तक खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स का मानना है कि विराट कोहली ने आईपीएल में भले ही ओपनिंग में अच्छा किया, लेकिन उन्हें नंबर-3 पर ही रहना चाहिए। डिविलियर्स ने जियो सिनेमा द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रेस मीट में एबी डिविलियस ने कहा कि मुझे लगता है कि वह नंबर-3 के बल्लेबाज हैं और वह वहां ज्यादा प्रभावी रहते हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में बनाए थे 741 रन
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से ओपनिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने आईपीएल के इस संस्करण के 15 मैचों में सर्वाधिक 741 रन बनाकर ऑरैंज कैप पर कब्जा किया। उन्होंने इस संस्करण में एक शतक भी लगाया था। इस दौरान उन्होंने आईपीएल में अपने आठ हजार रन भी पूरे किए थे।
PC:espncricinfo