Wimbledon 2024: नोवाक जोकोविच का कार्लाेस अल्कराज से होगा फाइनल में मुकाबला

इंटरनेट डेस्क। विम्बलडन टूनामेंट में लगातार जारी मैचों में दुनिया के पूर्व नम्बर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने लोरेंजो मुसेट्टी को हराकर विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब उनका मुकाबला कार्लाेस अल्कराज से होगा। बता दें की अल्कराज गत चैम्पियन है।

उन्होंने सेमीफाइनल में दानिल मेदवेदेव को शिकस्त दी थी। जोकोविच ने सेमीफाइनल मैच में इटली के खिलाड़ी मुसेट्टी को 6-4, 7-6 (7/2), 6-4 से हराया था। वहीं जोकोविच के पास अब टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के सबसे ज्यादा विंबलडन खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा। 

जोकोविच अभी तक 7 बार विंबलडन खिताब जीत चुके हैं। वह अब अपना दसवां विंबलडन फाइनल और 37वां ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलेंगे। 14 जुलाई को उनका सामना अल्कराज से होगा।

pc- navbharat