Wimbledon 2024: यानिक सिनेर और कार्लाेस अल्कराज ने विंबलडन में जीत के साथ किया आगाज
- byShiv sharma
- 02 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। विंबलडन की शुरूआत हो चुकी हैं और इसके साथ ही दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी इटली के यानिक सिनेर और गत चैंपियन कार्लाेस अल्कराज ने विंबलडन में जीत के साथ आगाज किया है। यानिक सिनेर ने 110वीं रैंकिंग के यानिक हैनफमैन को चार सेटों में शिकस्त दी। यानिक सिनेर ने ये मुकाबला 6-3, 6-4, 3-6, 6-3 से अपने नाम किया।
वहीं गत चौंपियन कार्लाेस अल्कराज ने पहले दौर में क्वालीफायर मार्क लाजल पर सीधे सेटों में 7-6 (3), 7-5, 6-2 से जीत दर्ज की। बता दें की विश्व रैंकिंग में 269 वें स्थान पर काबिज खिलाड़ी लाजल ने शुरुआती दो सेटों में कार्लाेस अल्कराज को कड़ी चुनौती दी। लेकिन बाद में अल्कराज ने जीत दर्ज की।
बता दें की अल्काराज ने पिछले साल विंबलडन फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को शिकस्त दी थी। पुरुष एकल के अन्य मैचों में पांचवीं वरीयता प्राप्त डेनियल मेदवेदेव ने अलेक्जेंडर कोवासिक को 6-3, 6-4, 6-2 से शिकस्त दी।
pc- www.slobodenpecat.mk