WPL 2024: RCB ने जीता WPL 2024 का खिताब, जीतने पर मिली इतने करोड़ प्राइजमनी
- byEditor
- 18 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। महिला प्रीमियर लीग 2024 को उसका नया चैंपियन मिल गया है। इसके फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हरा दिया। पिछले साल मुंबई इंडियंस ने यह खिताब जीता था। ऐसे में आज हम ये जानेंगे की इस साल महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम और उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स की टीम को कितनी राशि मिली है।
महिला प्रीमियर 2023 में विजेता टीम मुंबई इंडियंस को ट्रॉफी जीतने के इनाम के तौर छह करोड़ रुपये की राशि मिली थी। वहीं, उपविजेता दिल्ली टीम को तीन करोड़ रुपये मिले थे। इसी तरह इस बार भी विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह करोड़ रुपये दिए गए, जबकि उपविजेता टीम दिल्ली कैपिटल्स को तीन करोड़ रुपये मिले हैं।
आईपीएल में विजेता टीम को मिलते हैं इतने रुपये
बता दें की आईपीएल की तुलना में महिला प्रीमियर में मिलने वाली प्राइज मनी काफी कम है। पिछले साल आईपीएल चैंपियन बनने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में मिले थे। वहीं, उपविजेता गुजरात टाइटंस को 12.5 करोड़ करोड़ रुपये का चेक मिला था।
PC- espncricinfo.com