WTC 2025: टेम्बा बावुमा के नाम दर्ज होने वाला हैं यह वर्ल्ड रिकॉर्ड! बस करना होगा ये छोटा सा काम

इंटरनेट डेस्क। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए मंच पूरी तरह से तैयार है। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जिसका आयोजन 11 जून से लॉर्ड्स में किया जाना है। साउथ अफ्रीका फाइनल में जाने वाली पहली टीम थी। बता दें कि साउथ अफ्रीका ने टेम्बा बावुमा की कप्तानी में फाइनल के लिए पहली बार क्वालीफाई किया है। 

ऐसे में टेम्बा बावुमा के पास एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका है, लेकिन इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए उन्हें अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका के फाइनल मैच में जीत दिलानी होगी।

टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम ने पिछले कुछ समय में कमाल का प्रदर्शन किया है। यही कारण है कि उनकी टीम आज फाइनल खेलने के लिए तैयार है। इसी बीच उनकी टीम अगर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को बावुमा की कप्तानी में हरा देती है तो, वह बिना एक भी मैच हारे लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले टेस्ट कप्तान बन जाएंगे। फिलहाल बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने 9 टेस्ट मैचों में 8 जीत हासिल की है, वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है। 

pc- news18