Year Ender 2024: सरकार ने इस साल 156 दवाओं पर लगाया है प्रतिबंध, पैरासिटामोल भी है शामिल
- byhanumnan
- 23 Dec, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत में इस साल कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। सरकार की ओर से कई निर्णय लिए गए हैं। वहीं हेल्थ सेक्टर में सरकार की ओर से बड़ा निर्णय लिया गया है। साल 2024 में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 156 दवाओं पर प्रतिबंध लगाने का बड़ा निर्णय लिया है।
इन दवाइयों के दुष्प्रभाव गंभीर पाए गए जाने के बाद केन्द्र सरकार की ओर से से कदम उठाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुरक्षा मानकों पर खरी न उतरने वाली इन दवाओं पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। खबरों के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस साल लगभग 156 दवाइयों को हटाया गया है।
इनमें दर्द की दवाओं के साथ डायबिटीज सहित कई बीमारियों की दवाएं शामिल हैं। सामान्य रूप से सर्दी, खांसी और नजला के लिए उपयोग में ली जाने वाली कंटेनिंग फेनेलफ्रीन भी शामिल है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से पैरासिटामोल की हाई डोज वाली कुछ दवाओं पर भी प्रतिबंध लगाया है। इसके साथ ही फीमेल इनफर्टिलिटी वाली दवाओं पर भी सरकार की ओर से प्रतिबंध लगाया गया है।
PC: navbharattimes
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [patrika]