Zimbabwe: जिम्बाब्वे टीम ने रचा इतिहास, बना डाला टी20 में सबसे बड़ा स्कोर, भारत और नेपाल को छोड़ा पीछे
- byShiv sharma
- 24 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर, 2024 के एक मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टी20आई का हाइएस्ट टीम स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया। इस मैच में जिम्बाब्वे ने गांबिया के बॉलरों को दिन में ही तारे दिखा दिए। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 344 रन का स्कोर बनाकर नेपाल और भारत को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले टी20आई में नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे।
इस मैच में जिम्बाब्वे ने गांबिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले दो विकेट गिरे तो कप्तान सिकंदर रजा ने सभी को आश्चर्यचकित करते हुए तूफानी पारी खेली।
सिकंदर रजा ने महज 33 गेंद पर शतक जड़कर अपने मंसूबे जाहिर कर दिए कि आज उनकी टीम एक नया इतिहास बनाने जा रही है। बता दें कि सिकंदर रजा टी20आई में सबसे तेज शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बने हैं। कप्तान रजा ने नामीबिया के जॉन निकोल लोफ्टी इटन की बराबरी की है। इटन ने नेपाल के खिलाफ 33 गेंद पर शतक जड़ा था। रजा ने गांबिया के खिलाफ 43 गेंद पर नाबाद 133 रन की पारी खेली।
pc- dnaindia.com