Rajasthan: एसआईआर के दूसरे चरण को लेकर अशोक गहलोत ने साधा निशाना, बना दिया ऐसा माहौल की

इंटरनेट डेस्क। बिहार में वोटर लिस्ट की एसआईआर प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव आयोग ने सोमवार को 12 राज्यों में इसे लागू कर दिया। इसकी आज से शुरूआत हो चुकी हैै। दूसरे चरण में जिन राज्यों में वोटर लिस्ट की एसआईआर होगी, उनमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे 12 राज्य हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब इस मामले में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि करीब 20 साल पहले भी एसआईआर प्रक्रिया हुई पर तब कोई विरोध नहीं हुआ। अब चुनाव आयोग ने ही ऐसा माहौल बना दिया जिससे आमजन के मन में शक पैदा हुआ है।

जानकारी के अनुसार गहलोत ने कहा कि जब एसआईआर की प्रक्रिया पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है तो 12 राज्यों में आगे बढ़ना उचित नहीं लगता है। भारत में संविधान लागू होने के बाद पहले दिन से सभी को मताधिकार दिया गया।

pc- thenewsmill.com