CBSE: 10वीं की परीक्षा समाप्त होने के साथ रिजल्ट को लेकर इंतजार हुआ शुरू
- byShiv
- 21 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त हो चुकी है। वहीं 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को खत्म हो जाएंगी। 10वीं की परीक्षा समाप्त होने के बाद अब बच्चों को रिजल्ट का इंतजार रहेगा। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख क्या हो सकती है।
कब आ सकता है रिजल्ट?
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड पिछले कुछ सालों से 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एकसाथ ही जारी कर रहा है। पिछले साल यानी 2024 में भी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एकसाथ ही आया था। पिछले साल बोर्ड ने 13 मई को नतीजे घोषित किए थे।
इस बार भी माना जा रहा है कि मई के मिड में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस साल सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में करीब 44 लाख बच्चे शामिल हुए हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे।
pc- bhaskar