Breaking News! राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी ईडी के शिकंजे में, 9000 करोड़ के जल जीवन मिशन घोटाले में गिरफ्तारी
- byrajasthandesk
- 24 Apr, 2025

राजस्थान की राजनीति में उस समय हलचल मच गई जब पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. महेश जोशी को गुरुवार देर शाम प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी केंद्र सरकार की प्रमुख योजना जल जीवन मिशन (JJM) में कथित 9000 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़ी है।
🔍 बार-बार बुलावे के बाद भी नहीं पहुंचे थे महेश जोशी
सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने महेश जोशी को कई बार समन भेजा था, लेकिन वे हर बार व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर पेश नहीं हो रहे थे। आखिरकार गुरुवार को वे जयपुर स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे, जहां दिनभर उनसे पूछताछ की गई और शाम होते-होते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
💧 क्या है 9000 करोड़ का जल जीवन मिशन घोटाला?
जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक नल से स्वच्छ पानी पहुंचाना है। आरोप है कि राजस्थान में इस योजना के तहत हुए टेंडर, बिल और निर्माण कार्यों में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ। घटिया सामग्री, फर्जी कंपनियां और मनमाने खर्च से सरकारी फंड में बड़े घोटाले की आशंका जताई जा रही है।
प्रारंभिक जांच में यह राशि लगभग 9000 करोड़ रुपये तक पहुंचती दिखाई दे रही है।
🏛️ गिरफ्तारी पर सियासी संग्राम शुरू
महेश जोशी की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। पार्टी प्रवक्ताओं ने इसे गहलोत सरकार की "भ्रष्टाचार की गहरी जड़ें" बताया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वहीं कांग्रेस ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया है। पार्टी का कहना है कि यह कार्रवाई आगामी चुनावों से पहले ध्यान भटकाने का प्रयास है।
फिलहाल यह गिरफ्तारी राजस्थान की राजनीति में एक बड़ा मोड़ लेकर आई है, जिसकी गूंज आने वाले दिनों तक सुनाई दे सकती है।