Engineering Courses:12वीं पास के बाद आप भी इस ब्रांच से कर ले इंजीनियरिंग, मिल रहा हैं सबसे ज्यादा प्लेसमेंट, पैकेज तो उड़ा देंगे आपके होश
- byShiv
- 05 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। बहुत से बच्चों की अभी 12वीं परीक्षा समाप्त हुई हैं और अब आगे के लिए वो थोड़े से कन्फयूज होते हैं की वो आगे क्या करें। या फिर ऐसा क्या सबजेक्ट चुने की आगे जाकर कोई प्रोब्लम ना हो। वैसे सांइस मैथ वाले बच्चे बीटेक करते हैं, लेकिन ब्रांच को लेकर परेशान रहते है। ऐसे में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग को लंबे समय तक सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय इंजीनियरिंग ब्रांच माना जाता रहा है, लेकिन हाल के वर्षों में कुछ अन्य ब्रांच भी करियर और प्लेसमेंट के लिहाज से अधिक फायदेमंद साबित हो रही हैं।
सबसे ज्यादा चर्चा में
बता दें कि इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक तेजी से उभरती हुई फील्ड है, जिसे अब कंप्यूटर साइंस से भी बेहतर करियर विकल्प माना जा रहा है। आज के डिजिटल युग में कंपनियां भारी मात्रा में डेटा जनरेट कर रही हैं और इस डेटा को समझने, एनालाइज करने और बिजनेस ग्रोथ के लिए उपयोग में लाने के लिए डेटा साइंटिस्ट्स और एआई इंजीनियर्स की जरूरत बढ़ती जा रही है।
तेजी से बढ़ रही प्लेसमेंट दर
डेटा साइंस और एआई में प्लेसमेंट दर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग से भी अधिक है। इसकी मुख्य वजह यह है कि यह फील्ड अब सिर्फ टेक कंपनियों तक सीमित नहीं रह गई, बल्कि हेल्थकेयर, फाइनेंस, मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग, और एंटरटेनमेंट जैसी लगभग हर इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुकी है। इसमें शुरुआती स्तर पर ही 15-20 लाख रुपये सालाना पैकेज मिलना आम बात हो गई है।
pc- itm.ac.in
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [news24].