Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंती पर कर ले आप भी ये उपाय, उतर जाएगा आपका बड़े से बड़ा कर्ज
- byShiv
- 12 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। देशभर में आज हनुमान जयंती मनाई जा रही है। बजरंगबली के पावन जन्मोत्सव पर लोग पूजा अर्चना कर रहे है। बता दें कि हर वर्ष चैत्र माह की पूर्णिमा को बजरंगबली का पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से जन्मदिन मनाया जाता है। इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल 2025 यानी के आज मनाया जा रहा है। यह दिन भक्तों के लिए बेहद खास होता है। शास्त्रों के अनुसार, हनुमान जी को कलियुग का जीवित देवता माना गया है। वे सिर्फ नाम जपने मात्र से ही शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों के सभी संकटों को हर लेते हैं।
हनुमान जयंती पर करें महा-उपाय
अगर आप जीवन में बार-बार असफलताओं, आर्थिक तंगी, रोग या कर्ज जैसी समस्याओं से परेशान हैं तो हनुमान जयंती पर एक विशेष उपाय आपकी किस्मत बदल सकता है। यह उपाय बहुत ही सरल है लेकिन इसका प्रभाव अत्यंत शक्तिशाली बताया गया है।
क्या करना है?
सामग्री सूची
1.25 मीटर लाल कपड़ा
एक जटा वाला नारियल
थोड़ी उड़द की दाल
थोड़े चावल
एक पान का पत्ता
उपाय की विधि
सभी सामग्री को लाल कपड़े में रखकर एक पोटली (गांठ) बांध लें।
इस पोटली को अपने सिरहाने रखकर रात भर सोएं।
सोने से पहले मन में अपनी इच्छा को स्पष्ट रूप से बोलें या सोचें। यह काम पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ करें।
अगले दिन प्रातः स्नान करके लाल वस्त्र धारण करें।
फिर उस पोटली को किसी हनुमान मंदिर में जाकर चढ़ा दें। यह उपाय कर्ज़ से मुक्ति दिलाने में मदद करता है।
pc- amar ujala