ind vs eng: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज से, भारतीय टीम उतरेगी इस बदलाव के साथ मैदान में
- byShiv
- 10 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर आज से शुरू होने जा रहा है। इस टेस्ट में जीत हासिल कर भारतीय टीम इंग्लैंड पर 2-1 की बढ़त लेने की कोशिश करेगी। तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव होना तय है।
सूत्रों की माने तो जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है। वहीं, टीम मैनेजमेंट को यह भी विचार करना है कि कुलदीप यादव को मौका दिया जाए या नहीं। तीसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 पर शुरू होगा।
गिल एंड कंपनी द्वारा बनाए गए रनों के पहाड़ ने बेन स्टोक्स की सपाट पिच तैयार करके विपक्षी टीम को मुकाबले से बाहर करने की रणनीति पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर कर दिया। सपाट पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों की जबरदस्त सफलता मेजबान टीम के लिए नुकसानदेह साबित हुई है।
pc- espncricinfo.com