ind vs eng: यह खिलाड़ी तोड़ सकता हैं एक साथ इन चार दिग्गजों का रिकॉर्ड, बस बनाने हैं 28 रन
- byShiv
- 04 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और राहुल द्रविड़ के नाम कई रिकॉर्ड है। इन रिकॉर्ड को तोड़ पाना वैसे तो मुश्किल हैं, लेकिन अब युवा खिलाड़ी इन रिकॉर्ड को तोड़ सकते है। लेकिन एक 34 साल का बल्लेबाज उस महान रिकॉर्ड को तोड़ने तैयारी में है, जिसमें इन दिग्गजों के साथ-साथ सब पीछे छूट जाएंगे।
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 28 रन और जोड़ते ही ये स्टार वर्ल्ड रिकॉर्ड पर बादशाहत कायम कर लेगा। इंग्लैंड 30 जून से घरेलू मैदान पर भारत के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेगा। 5 मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज में जिन खिलाड़ियों पर सबकी नजरें रहने वाली हैं उनमें जो रूट भी शामिल हैं। इंग्लैंड का यह दिग्गज बल्लेबाज पिछले कुछ समय से इस फॉर्मेट में रनों का अंबार लगाते हुए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड नाम कर रहा है। जो रूट 28 रन बनाते ही एक बड़े टेस्ट रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे।
152 मैचों में 12972 रन बनाने वाले रूट को मैचों के मामले में सबसे तेज 13000 टेस्ट रन बनाने के लिए 28 रन और चाहिए, यह रिकॉर्ड फिलहाल जैक्स कैलिस के नाम है, जिन्होंने 159 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी, राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर ने क्रमशः 160, 162 और 163 मैचों में 13000 रन बनाए थे। रूट मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट के दौरान भी यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
pc- english-varthabharati-in