IPL 2025: इस सीजन में टूट सकता हैं आईपीएल में सबसे तेेज शतक लगाने का रिकॉर्ड, इन बल्लेबाजों पर हैं सबकी नजर
- byShiv
- 20 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल का नया सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। वैसे इस फटाफट क्रिकेट का हर किसी को इंतजार है। इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड बनते हैं तो कई रिकॉर्ड टूटते भी है। ऐसे में इस बार चर्चा यह हैं कि सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड इस सीजन में टूट सकता है। बात करें अब तक के आईपीएल इतिहास की तो क्रिस गेल के नाम सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए खेलते हुए सिर्फ 30 गेंदों में यह कारनामा कर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी थी। 12 साल बीत चुके हैं लेकिन गेल के इस रिकॉर्ड को अब तक तोड़ना तो दूर कोई बराबरी भी नहीं कर पाया है। तो जानते हैं कौन ये रिकॉर्ड तोड़ सकता हैं।
यशस्वी जायसवाल
राजस्थान रॉयल्स के स्टार ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल क्रिस गेल का सबसे तेज आईपीएल शतक का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं। यशस्वी जायसवाल में पहली ही गेंद से चौके-छक्के उड़ाने की काबिलियत है, उन्होंने यह एक या दो बार नहीं, बल्कि कई बार करके भी दिखाया है।
अभिषेक शर्मा
भारतीय टी20 टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में अपनी तूफानी बैटिंग से दिखाया कि वह किस कद के बल्लेबाज हैं। भारत के लिए उन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक ठोक दिया था।
ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया के बेखौफ बल्लेबाज की पावर-हिटिंग तो हर कोई जानता है। पहली गेंद से चौके-छक्के उड़ाने में यह कंगारू बल्लेबाज उस्ताद है। आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए हेड ने ओपनिंग जोड़ीदार अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर कई रिकॉर्ड-ब्रेकिंग पार्टनरशिप कीं थी। सीजन में एक बार उन्होंने शतक भी बनाया, जो टूर्नामेंट इतिहास का चौथे सबसे तेज शतक है।
PC- OPindia