Jokes: एक व्यक्ति ने एक सुंदर महिला को देखा, वह व्यक्ति उस महिला के पास गया और बोला… “मुझे आपसे बहुत प्यार हो गया है, मैं आपके साथ अपना जीवन बिताना चाहता हूं.. पढ़ें आगे..
- byvarsha
- 14 Jun, 2025

Joke 1:
पप्पू की पत्नी रोमांटिक मूड में थी.
वह पूरे बेड पर बाहें फैलाये लेट गयी.
जैसे ही पप्पू कमरे में आया वो मुस्कुराती हुई बोली…
पत्नी- कुछ समझे??
पप्पू- हां, आज पूरे बेड पर तू अकेली ही सोना चाहती है ना,
चल सो जा मैं आज सोफे पर सो जाता हूं
Joke 2:
पप्पू एक लड़की के साथ पार्क में बैठा था.
पप्पू- क्या मैं पहला लड़का हूं जिसके लिए तुम
पार्क में आई और प्यार किया?
लड़की(झल्लाते हुए)- अरे यार, तुम सब लड़के ये एक सवाल
जरूर पूछते हो!

Joke 3:
एक व्यक्ति ने एक सुंदर महिला को देखा.
वह व्यक्ति उस महिला के पास गया और बोला…
“मुझे आपसे बहुत प्यार हो गया है, मैं आपके साथ अपना
जीवन बिताना चाहता हूं. अभी तो मैं साधारण सा व्यक्ति हूं
लेकिन कुछ ही सालों बाद मेरे पिताजी जो गंभीर अवस्था में हैं,
उनके देहांत के बाद मैं 300 करोड़ का मालिक हो जाऊंगा”.
महिला ने इंप्रेस होकर उससे उसका बिजनेस कार्ड मांग लिया..
एक महीने बाद ही महिला उसकी सौतेली मां बन गई!!
Joke 4:
लड़का अपनी gf के बाप से बोलता है…
लड़का- जितना आपकी बेटी 1 साल में उड़ाती है..
उतना पेट्रोल एक दिन में मेरी गाड़ी खाती है.
लड़की का बाप- ऐसी कौन सी गाड़ी चलाते हो?
लड़का- रेलगाड़ी

Joke 5:
दिल्ली का एक लड़का रोमांटिक होकर अपनी गर्लफ्रेंड से बोला..
‘”मुझे तेरी आखों में सारा संसार दिखता है”
तीन लड़के बाइक पर वहां से गुजर रहे थे.
उनमें से एक बोला…
भाई….भाभी की आंखों में देख कर बताइये,
राजीव चौक पर पुलिस वाले चालान काट
रहे हैं क्या..???