Jokes: आज सुबह मेरा एक बंगाली दोस्त मेरे घर आया और बोला – “आज हमारे घर भोजन है, आप सब ओईयेगा” पढ़ें आगे

Joke 1:

लोग कहते है –
“प्यार में ना ही भूख लगती है ना ही प्यास”

तो एक बात मेरे समझ में नहीं आती,

ये प्रेमी पंखिड़े रेस्टोरेन्ट में क्या
500 के छुट्टे करवाने जाते है ?

Joke 2:

पहले जुल्मी ने पकड़ी कलाई

फिर चुपके से ऊँगली दबाई

फिर…

फिर… क्या जोर से सुई चुभाई

मलेरिया का ब्लड टेस्ट

ऐसे ही होता है भाई…

Joke 3:

आज के जमाने में सिर्फ बिजली विभाग ही ऐसा है जो कस्टमर को शुद्ध माल बेच रहा है ।

अगर विश्वास न हो तो

हाथ लगा कर देख ले…

शुद्धता का ऐहसास आपको तुरंत हो जायेगा…

Joke 4:

आज सुबह मेरा एक नया बंगाली दोस्त मेरे घर आया और बोला – “आज हमारे घर भोजन है, आप सब ओईयेगा”

मैंने कहा – ठिक है…

मैं बीवी को लेकर वहाँ ठिक 11:30 बजे पहुँच गया…

वहाँ 4-5 बंगाली ढोलक तबला बजा रहे थे, दोपहर 2:30 बजे तक न जाने क्या गा रहे थे, साला कुछ पता नहीं चला…

फिर वो बंगाली दोस्त खड़ा होकर बोला – “आज का भोजन समाप्त हुआ, कोल फिर भोजन है, टाइम से आ जाना…”

बीवी मुझे घूर के देख रही थी…

साले के भजन के चक्कर में बीवी ने शाम का भी भोजन नही दिया…

Joke 5:

लड़का, लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था ।

लड़की – हम कहा जा रहे है ?

लड़का – Long Drive पे…

लड़की – Wow ! पहले क्यों नहीं बाताया नोटी बोय..

लड़का – मुझे खुद अभी पता चला पगली…

लड़की – कैसे ?

लड़का – ब्रेक नहीं लग रही…