pak vs nz: दर्दनाक हादसा, इमाम उल हक के जबड़े पर लगा सीधा थ्रो, ले जाया गया एम्बुलेंस से, देखें video

इंटरनेट डेस्क। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच में तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा हैं, इस मैच के बीच में एक बड़ी घटना सामने आई हैं, इस मैच में पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर चले गए, वह एक डायरेक्ट थ्रो लगने से बुरी तरह घायल हो गए, इसके बाद मेडिकल टीम तुरंत उन्हें ग्राउंड पर पहुंची लेकिन उनकी हालत ठीक नहीं थी, फिर उन्हें एम्बुलेंस में बिठाकर मैदान से बाहर ले जाया गया।

बताया जा रहा हैं कि 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पारी की शुरुआत अब्दुला शफीक और इमाम उल हक ने की, तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर रन लेने के प्रयास के दौरान इमाम उल हक चोटिल हुए, फील्डर द्वारा विकेट पर मारी गेंद सीधा इमाम उल हक के हेलमेट की जाली के अंदर घुस गई।

यह गेंद उनके जबड़े पर लगी, उन्होंने तुरंत अपने बल्ला फेंककर हेलमेट उतार फेंका वह अपना जबड़ा पकड़कर बैठ गए। इमाम उल हक की जगह पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने उस्मान खान को कन्कशन सब्स्टीट्यूट प्लेयर चुना, आपको बता दें कि गेंद हेलमेट या सिर के आस-पास लगती है तो मेडिकल टीम खिलाड़ी की जांच करती है, उसका हेलमेट भी बदला जाता है फिर चाहे वह ठीक हालत में ही क्यों ना हों।

pc-  abp news