Rajasthan: 10 साल बाद शिक्षा विभाग में होगा बदलाव, जाने कब से शुरू होगा नया सत्र
- byShiv
- 15 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। भजनलाल सरकार ने आने वाले शिक्षा सत्र में बड़ा बदलाव किया है। 2025-26 का नया शिक्षा सत्र 1 जुलाई से ही शुरू किया जाएगा। ऐसे में शिक्षा विभाग 10 साल बाद पुराने पैटर्न पर लौट आया है। बीते एक दशक यानि 10 साल से नया सत्र मई माह में ही शुरू किया जा रहा था और ग्रीष्मावकाश के बाद 20 जून को ही वापस स्कूलें खोल दी जाती हैं। लेकिन अब बदलाव देखने को मिलेगा।
10 साल बाद बदलाव
अधिकारिक घोषणा हाल फिलहाल नहीं की गई है लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से मई माह 2025 के लिए जारी शिविरा पंचाग में इस बात का उल्लेख कर दिया गया है। शिविरा पंचाग में बताया गया है कि इस बार 17 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश होगा। शिविरा पंचाग में जून के पूरे महीने में ग्रीष्मावकाश दर्शाया गया है।
1 जुलाई से होगा शुरू
इससे पहले 16 मई तक तमाम कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा एवं प्रगति पत्र का वितरण सहित चालू सत्र के बचे कार्याे को निपटाना होगा। इधर मीडिया रिपोटर्स में कहा जा रहा है कि अब ऐसे में लगभग साफ हो गया है कि प्रदेश की तमाम सरकारी स्कूलों में नया सत्र 2025-26 इस बार 1 जुलाई से प्रारंभ होगा।
pc- shiksha.com