RBSE 12th Exam: राजस्थान बोर्ड के 12वीं कक्षा का यह पेपर हुआ रद्द, नई तारीख की घोषणा होगी जल्द
- byShiv
- 25 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की बिजनेस स्टडीज पेपर की परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है। खबरों की माने तो बोर्ड ने पाया कि 12वीं बिजनेस स्टडीज का पेपर पिछले साल जैसा ही था। इस पेपर की परीक्षा 23 मार्च को आयोजित की गई थी जिसमें 30 हजार छात्रों ने भाग लिया था।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा रद्द करने की घोषणा तब की गई है, जब बोर्ड को अपने हेल्पलाइन नंबर पर प्रश्नपत्र के बारे में कई शिकायतें मिली थी। राजस्थान बोर्ड ने साथ में यह भी कहा कि मामले की जांच की जाएगी और प्रश्नपत्र तैयार करने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि बोर्ड ने इस पेपर की परीक्षा की नई तिथि घोषित नहीं की है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए आरबीएसई की वेबसाइट पर नजर रखें।
pc- DNA india