RBSE Exam 2025: 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम के बिजनेस स्टडीज विषय की परीक्षा होगी 9 अप्रैल को

इंटरनेट डेस्क। आरबीएसई के कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट के लिए एक काम की खबर सामने आई हैं और वो ये की राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  ने 12वीं कक्षा की बिजनेस स्टडीज विषय की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स की बिजनेस स्टडीज पेपर की परीक्षा नौ अप्रैल को आयोजित की जाएगी।

इससे पहले परीक्षा 22 मार्च को होनी थी लेकिन प्रश्न पत्र में पिछले साल के प्रश्न दोहराने के चलते इसे रद्द कर दिया गया था। बिजनेस स्टडीज पेपर की परीक्षा तिथि की जानकारी राजस्थान बोर्ड ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर दी है।

इसमें लिखा है कि 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम की निरस्त की गई बिजनेस स्टडीज विषय की परीक्षा बुधवार 9 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। कॉमर्स स्ट्रीम के लिए 22 मार्च को आयोजित 12वीं कक्षा के बिजनेस स्टडीज पेपर को रद्द कर दिया गया है।

pc- jagran