REET 2025: आरबीएसई ने जारी रीट की आंसर-की, 31 मार्च तक करवा सकते हैं आपत्ति दर्ज

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी 31 मार्च तक इस पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। यह परीक्षा 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में आयोजित की गई थी।

बता दें कि इस परीक्षा में 13,77,256 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। कुल 15,44,518 आवेदन प्राप्त हुए थे, यानी करीब 1.67 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं हो सके।

बोर्ड सचिव ने बताया कि रीट-2024 की परीक्षा के प्रश्नपत्र 19 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए थे। अब बोर्ड ने आंसर-की भी जारी कर दी है, ताकि अभ्यर्थी अपने उत्तरों का मिलान कर सकें।

pc- radiancecollege.in