REET Exam 2025: जाने कब तक जारी होगा रीट का फाइनल आंसर-की और परिणाम

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी 2025 को किया गया था। परीक्षा में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने एग्जाम में हिस्सा लिया था। इसमें 4 लाख से अधिक लेवल 1 और 9 लाख से अधिक लेवल 2 एग्जाम में शामिल हुए थे।

एग्जाम के बाद 25 मार्च, 2025 को प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी। इस उत्तरकुंजी पर अभ्यर्थियों से ऑब्जेक्शन मांगे गए थे, जिसके लिए कैंडिडेट्स को 31 मार्च, 2025 तक का समय दिया गया था। अब बोर्ड की ओर से गठित की जाने वाली एक्सपर्ट कमेटी इन चुनौतियों की जांच करेगी।

इसके बाद, फाइनल आंसर-की और परिणाम जारी किए जाएंगे। बता दें की अभी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं जो 4 अप्रैल 2025 को समाप्त हो जाएंगी। वहीं, बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 07 अप्रैल, 2025 को समाप्त होंगी। इसके बाद रीट का परिणाम जारी किया जाएगा।

pc- news18 hindi