RTE Admission: आरटीई के तहत एडमिशन का शेड्यूल जारी, जाने कब से भरें जाएंगे आवेदन

इंटरनेट डेस्क। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्राइवेट स्कूलों में 25 फीसदी छात्र छात्राओं को मुफ्त शिक्षा दिए जाने का प्रावधान है। ऐसे में हर साल की तरह पहली कक्षा में एडमिशन के लिए लाखों अभिभावक ऑनलाइन आवेदन करते हैं। मार्च अप्रैल में राजस्थान सरकार की ओर से एडमिशन के लिए पोर्टल खोला जाता है जिसकों लेकर आदेश जारी होे चुके है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक ने आरटीई के तहत एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है। मंगलवार 25 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल है। इसके दो दिन बाद 9 अप्रैल को ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी में चयनित स्टूडेंट्स अपनी मनपसंद पांच स्कूलों में से किसी एक स्कूल में आरटीई के जरिए एडमिशन ले सकेंगे। 

बता दें कि राजस्थान में 31 हजार से ज्यादा निजी स्कूलें हैं। कानून के मुताबिक, प्रत्येक स्कूल में 25 फीसदी सीटों पर आरटीई के जरिए एडमिशन देना होगा। कोई भी निजी स्कूल आरटीई के तहत एडमिशन देने से इनकार नहीं कर सकता।

pc- mumbailive.com