T20 World Cup 2024: विश्वकप शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड टीम को लगा बड़ा झटका, इस विस्फोटक बल्लेबाज ने की संन्यास की घोषणा

इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत होने में अब केवल कुछ ही दिन का समय बचा हैं और ऐसे में कई देशा ने टीमों की घोषणा भी कर दी है। इस बीच वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड को झटका लगा है। जी हां टीम के दिग्गज क्रिकेटर कॉलिन मुनरो ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुनरो को इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में नहीं चुना गया था जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया हैं। मुनरो एक समय पर टी20 फॉर्मेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

खबरों की माने तो कोलिन मुनरो ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ब्लैक कैप्स के लिए खेलना मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि थी। मुझे जर्सी पहनकर बहुत गर्व महसूस होता था। मैंने 123 बार ऐसा किया जो कि मेरे लिए बहुत गर्व करने वाली बात है। मैं अपना पिछला मुकाबला काफी पहले खेला था लेकिन मैंने अब तक न्यूजीलैंड की टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी थी। मुझे लगा था कि मैं फ्रैंचाइजी क्रिकेट के सहारे वापसी कर लूंगा। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के ऐलान के बाद मुझे लगा कि क्रिकेट को अलविदा कहने का यह सही समय है।

pc- hindustan