Will Pukowski: 27 साल की उम्र में ही इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने लिया संन्यास, कारण कर देगा आपको हैरान

इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर विल पुकोवस्की ने 27 साल की उम्र में ही क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। कई बार सिर पर चोट लगने की वजह से उन्हें डाक्टर्स ने क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी थी और इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के इस उभरते हुए क्रिकेटर ने संन्यास लेने का फैसला किया है। इस बल्लेबाज को अपने करियर में मैच खेलने के दौरान कई बार सिर में चोट लगी है।

बता दें कि पुकोवस्की को मार्च 2024 में सिर पर गेंद लगी थी इसके बाद उनकी हालत काफी गंभीर थी। शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान हेलमेट पर गेंद लगने के बाद पुकोवस्की चोटिल होकर रिटायर आउट हो गए थे। इस वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के समर सीजन के बाकी मैच नहीं खेल पाए थे।

विल पुकोवस्की एक या दो नहीं, बल्कि 13 बार अपने सिर पर गेंद खा चुके हैं। स्कूल के दिनों से ही उनके साथ ये समस्या रही है। उनके सिर पर कभी फुटबॉल तो कभी क्रिकेट की गेंद लगती रही है। यहां तक कि इंटरनेशनल और प्रोफेशनल क्रिकेट में भी कई बार गेंद उनके सिर पर लगी।

pc-foxsports-com