Aabha Card: बिना आधार कार्ड के भी बन सकता हैं आप का आभा कार्ड, बस करना होगा ये काम
- byShiv
- 24 Nov, 2024

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है। इसी को देखते हुए भारत सरकार ने साल 2018 में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत भारत सरकार देश के गरीब जरूरतमंद लोगों को 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज करने का मौका देती है। आयुष्मान भारत योजना के तहत भारत सरकार आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड यानी आभा कार्ड भी बना रही है। ऐसे में जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं है, वह भी आभा कार्ड बनवा सकते हैं। तो जानते हैैं कैसे।
बिना आधार ऐसे बनेगा
आभा कार्ड बनवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी होता है, लेकिन नहीं हैं तो भी आप आभा कार्ड बनवा सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको आभा कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
क्या करें आगे
वेबसाइट पर जाने के बाद आपको क्रिएट आभा नंबर पर क्लिक करना होगा, आपको क्रिएट योर आभा नंबर यूजिंग ड्राइविंग लाइसेंस, यानी ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल करके अपना आभा नंबर बनाएं पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, उसके बाद आपको आगे की पूरी प्रोसेस कंप्लीट करनी होगी।
pc- paramnewsnetwork.com