Business
Aadhaar Card: आपको भी करवाना है आधार कॉर्ड में ऐड्रेस चेंज तो जरूरत पड़ेगी इन डॉक्यूमेंट की
- byShiv sharma
- 29 Aug, 2024
इंटरनेट डेस्क। आपके पास आधार कॉर्ड होगा, लेकिन कई बार कुछ गलतियों और कई बार घर बदलने के चक्कर में हमें आधार कॉॅर्ड में ऐड्रेस बदलवाना पड़ता है। ऐसे में यूआईडीएआई लोगों को आधार कार्ड में सुधार करवाने का, अपनी जानकारी अपडेट करवाने का मौका देता है।
ऐसे में आधार कार्ड में आपको एड्रेस अपडेट करवाने का मौका कई बार दिया जाता है। हालांकि इसके लिए दस्तावेज साथ में अपलोड करने होते हैं। तो जानते हैं
एड्रेस बदलवाने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट लगते है।
1. पासपोर्ट
2. बैंक स्टेटमेंट / पासबुक
3. डाकघर अकाउंट स्टेटमेंट / पासबुक
4. राशन कार्ड
5. वोटर आईडी
6. ड्राइविंग लाइसेंस
7. सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र / पीएसयू द्वारा जारी सर्विस फोटो पहचान पत्र
8. बिजली बिल
9. पानी का बिल
10. टेलीफोन लैंडलाइन बिल
pc- www.herzindagi.com