Aadhaar Card: फ्री में आधार अपडेट करवाने से मिलेंगे आपको भी ये फायदे, जानकर ही हो जाएंगे खुश

इंटरनेट डेस्क। आपके पास आधार कॉर्ड नहीं हैं तो आपकों बनवाना चाहिए और अगर हैं तो फिर आपको कोई टेंशन नहीं है। ऐसा इसलिए की आधार कॉर्ड को भारत में विशेष डॉक्यूमेंट माना जाता है। इसके बिना आपक कोई भी काम अटक सकता है। यानी के यू समझिएं की आपके बच्चेे का एडमिशन भी इसके बिना नहीं हो सकता है। ऐसे में आपके पास आधार कॉर्ड होना तो अनिवार्य है। इसके साथ ही आपके पास अगर आधार हैं और 10 साल पुराना हैं तो आप उसे अपडेट करवा ले। 

आधार हो रहा फ्री में अपडेट
बता दें की यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा 10 साल पुराने सभी आधार कार्ड को 14 जून तक फ्री में अपडेट किया जा रहा है। ऐसे में आपके पास भी अगर 10 साल पुराना आधार कॉर्ड हैं तो आपको अपडेट करवा लेना चाहिए। इससे आपको कई तरह के फायदे होंगे। बता दें की यूआईडीएआइ द्वारा आधार कार्ड धारकों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की गई है, जिसके तहत जितने भी आधार कार्ड 10 साल पुराने हो चुके हैं, वह सब अपडेट करवाने होंगे।

क्या फायद होगा
आप अगर आधार कॉर्ड को अपडेट करवा लेते हैं तो आप फ्री में एड्रेस बदलवा पाएंगे। आप 10 सालों में अक्सर लोग कई बार अलग-अलग जगह रहने लगते हैं। ऐसे में बहुत से लोग एड्रेस नहीं बदलवा पाते। एड्रेस बदल जाने से आपको योजनाओं में लाभ मिलेगा। बहुत सी योजनाओं के लिए आपके पास करंट पते का कोई डॉक्यूमेंट चाहिए होता है। अगर आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा तो आपको बैंक सर्विसेज और आधार कार्ड के सहारे नई सुविधाओं को लेने में भी काफी आसानी होगी।

pc- jagran