Aadhaar-UN Linking: नहीं कराया हैं आपने भी आधार-यूएन लिकिंग तो अटकेगा आपका ये काम

इंटरनेट डेस्क। साल का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा हैं और अब नए साल की शुरूआत होने वाली है। वैसे इस महीने में कई कामों के लिए डेडलाइन भी दी गई है। कुछ डेडलाइन तो चुपचाप निकल भी गईं। इन्हीं में आधार और यूएन लिंकिंग की डेडलाइन भी शामिल है जो अब खत्म हो चुकी है। ईपीएफओ ने इस बारे में कह दिया है कि अब इसकी डेट में आगे कोई बढ़ोतरी नहीं मिलने वाली।

यानी के जिन नियोक्ताओं ने लिंकिंग नहीं कराई, वह अब नवंबर 2025 से यह काम नहीं कर पाएंगे। चलिए आपको बताते हैं इसका किस काम पर असर पड़ेगा। 
ईसीआर फाइलिंग नहीं हो पाएगी

आधार और यूएन लिंकिंग की डेडलाइन खत्म होने के बाद जिन नियोक्ताओं ने लिंकिंग नहीं कराई, वह अब नवंबर 2025 से ईसीआर फाइल कर पाएंगे। आपको बता दें ईसीआर एक डिजिटल डॉक्यूमेंट है जिसमें हर महीने कर्मचारियों के योगदान और भुगतान की पूरी डिटेल ईपीएफओ को भेजी जाती है। आधार और यूएन लिंक न होने पर यह फाइल ही सबमिट नहीं होगी।

pc- livemint.com