Aadhar card: इस तरह से सही करवा सकते हैं आप भी आधार कार्ड में अपना नाम

इंटरनेट डेस्क। आपके पास आधार कार्ड तो होगा ही अगर नहीं हैं बनवा लेना चाहिए। क्यों कि इसके नहीं होने की स्थिति में आपको कोई भी काम अटक सकता है। ऐसे में आपके पास ये होना चाहिए। वैसे कई बार बने हुए आधार में नाम में कुछ मिस्टेक आ सकती है। ऐसे में उसे कैसे सही करवाया जा सकता हैं ये जानते है। 

क्या हैं तरीका
आधार में नाम अपडेट करवाने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाएं और करेक्शन फॉर्म भरें इस फॉर्म में अपना सही नाम, जो अपडेट करवाना है आधार नंबर आदि भरें और साथ में सपोर्टिंग दस्तावेज लगाएं फिर संबंधित अधिकारी के पास जाएं। 

क्या करना हैं
यहां आपके बायोमेट्रिक होते हैं और दस्तावेज वेरिफाई होते हैं और सबकुछ सही पाए जाने पर आपका नाम अपडेट कर दिया जाता है अब कुछ दिनों के भीतर सही नाम आपके आधार में अपडेट हो जाता है।

pc- kanakkupillai.com