AAP: दिल्ली के सीएम केजरीवाल को कोर्ट से राहत नहीं, बढ़ाई गई फिर से न्यायिक हिरासत

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों का मौसम चल रहा हैं, देश की राजनीतिक पार्टियों के नेता लगातार प्रचार प्रसार में जुटे हैं, लेकिन आप पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम केजरीवाल अभी जेल काट रहे है। केजरीवाल को लगभग एक महीने के आस पास का समय हो चुका हैं और वो जेल में ही है। केजरीवाल को दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले के आरोप में ईडी ने गिरफ्तार किया था और तब से ही केजरीवाल जेल में ही है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो केजरीवाल को लेकर मंगलवार को भी सुनवाई हुई लेकिन राहत नहीं मिली। अब अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत फिर से बढ़ा दी है। सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत अब 7 मई तक बढ़ा दी गई है। ऐस में तय हैं की तब तक लोकसभा चुनावों के आधे चरण पूरे हो चुके होंगे। इसी के साथ अदालत ने शराब घोटाले के अन्य आरोपियों बीआएस नेता के कविता और चनप्रीत सिंह की भी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। 

खबरों की माने तो के कविता की न्यायिक हिरासत भी 7 मई तक बढ़ाई गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पेशी अब 7 मई को होगी। बताया जा रहा है कि कथित शराब घोटाले में ईडी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग वाले केस में आरोपी बनाए गए सीएम अरविंद केजरीवाल और चनप्रीत सिंह की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में हुई थी। इनके अलावा बीआरएस नेता के कविता भी वर्चुअली अदालत में मौजूद थीं। तीनों ही आरोपी तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए थे। 

pc- jagran