AAP: संजय सिंह ने जेल से बाहर आते ही केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के परिवार से की मुलाकात, कह दी ये बड़ी बात
- byEditor
- 04 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में 6 महीने तक जेल में रहने के बाद आप नेता और सांसद संजय सिंह को जमानत मिल गई हैं और वो जेल से बाहर भी आ गए है। जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, सीएम अरविंद केजरीवाल और पार्टी नेता मनीष सिसोदिया के परिवार से मिलने पहुंचे।
बता दें की संजय सिंह के गिरफ्तार होने से पहले ईडी ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था और उसके बाद अभी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को। वहीं संजय सिंह ने बाहर आते ही केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया से मुलाकात की।
फिलहाल, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल भी शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद हैं। मनीष सिसोदिया के परिवार से मुलाकात के बाद संजय सिंह ने कहा, मैं सतेंद्र जैन के घर भी जाऊंगा। उन्होंने कहा कि जेल का जवाब वोट से देंगे। संजय सिंह ने मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
pc- aaj tak