Ajay Devgan: एक नहीं दो और फिल्में एक साथ रिलीज होगी अजय देवनग की नई फिल्म के सामने, मैदान हो चुकी हैं पहले ही फ्लॉप

इंटरनेट डेस्क। अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ फ्लॉप रही है। इसका कारण यह भी रहा की इसके सामने ही अक्षय कुमार और टाईगर श्राफ की फिल्म थी। हालांकि वो भी फ्लॉप ही रही।  लेकिन अब वो जल्द ही फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में तबू नजर आएंगी। ये फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

लेकिन इस फिल्म के साथ भी अब क्लैश होने जा रहा है। क्योंकि जान्हवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ भी ठीक उसी दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यही नहीं इस बार दो फिल्में नहीं तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक साथ टकराने वाली हैं।

बता दें की तीसरी फिल्म लक्ष्य ललवानी की ‘किल’ है। इसे करण जौहर बना रहे हैं और निर्देशन निखिल नागेश भट्ट कर रहे हैं। उनकी फिल्म भी अजय और जान्हवी की फिल्म के साथ 5 जुलाई को ही रिलीज होगी।

pc- hindi.business-standard.com