Akshay Kumar: हाउसफुल 5 में कौन कौन कर रहा काम, अक्षय ने शेयर की तस्वीर, देख ले आप भी
- byEditor
- 26 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल5 की चर्चाएं शुरू हो चुकी है। खुद अक्षय कुमार ने एक तस्वीर शेयर कर हाउसफुल 5 में नजर आनेवाले कलाकारों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में अक्षय कुमार के साथ चार और कलाकार दिख रहे हैं। खिलाड़ी कुमार ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, इन शानदार कलाकारों के साथ बस एक और दिन। एक्टर्स से हाउसफुल, एक क्रूज... और बताने के लिए अनगिनत कहानियां!
इस पोस्ट पर लोगों के रिएक्शंस भी खूब आ रहे हैं। एक ने लिखा- मैं अर्जुन रामपाल और बॉबी देओल को लेकर भी उम्मीद कर रहा था। प्लीज, हमें मायूस मत कीजिए। एक ने कहा- ये हाउस तो ऑलरेडी हाउसफुल है। वहीं कुछ ने लिखा है- अभिषेक कुमार से कॉमेडी कराने वालो, जनता माफ नहीं करेगी।
pc- news nation