America: कमला हैरिस ने किया पूर्व राष्ट्रपति को कॉल, इसके बाद ट्रंप ने बांधे कमला की तारीफों के पूल

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका में नंवबर में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं ओर ऐसे में अमेरिका की उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिक पार्टी के कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप एक दूसरे पर जुबानी हमला करने में लगे है। लेकिन चुनाव प्रचार से अलग दोनों एक-दूसरे का हाल-चाल भी जान रहे हैं।

मीडिया रिपोटर्स की मानेतो मंगलवार को व्हाइट हाउस ने बताया कि कमला ने अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से हाल ही में फोन पर बात की। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा, उपराष्ट्रपति हैरिस ने राष्ट्रपति ट्रंप से फोन पर बात की और उन पर हमले में उनके सुरक्षित बचने पर खुशी जताई।

वहीं, ट्रंप ने भी अमेरिकी टीवी चैनल के एक कार्यक्रम में इस बात की पुष्टि की। ट्रंप ने कार्यक्रम में कहा कि कमला ने कॉल किया था और उनसे बातचीत अच्छी रही। ट्रंप ने कमला की तारीफ भी की।

pc- Mint